प्रोपर्टी को ट्रांसफर करते समय कर लें ये काम, नहीं होगा मोटा नुकसान

प्रोपर्टी को ट्रांसफर करते समय कर लें ये काम, नहीं होगा मोटा नुकसान

Property Transfer Act: प्रोपर्टी को ट्रांसफर करते समय कर लें ये काम, नहीं होगा मोटा नुकसान
अगर आप अपनी प्रॉपर्टी को बच्चों के नाम पर ट्रांसफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके तरीकों की जानकारी होना जरूरी है। बिना किसी विवाद के प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने के लिए आप नॉमिनेशन और वसीयत जैसे तरीकों को अपना सकते हैं। तो आइए जानते है उन तरीको के बारे में…

बुढ़ापे में सभी माता पिता अपनी जीवनभर की कमाई से बनाई हुई प्रॉपर्टी को बच्चों के नाम कर देते हैं. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब माता पिता की प्रॉपर्टी के बंटवारे की बात आती है।

तो बच्चों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हालांकि, कई सारे ऐसे तरीके है जिनकी मदद से आप इन विवादों से बच सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको ऐसे तरीकों की जानकारी होना जरूरी है।

अगर आप भी अपनी प्रॉपर्टी को अपने बच्चों या परिवार में किसी और के नाम करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं. इन तरीकों को अपनाकर आप बिना किसी विवाद के अपनी प्रॉपर्टी बच्चों को ट्रांसफर कर सकते हैं।

नॉमिनेशन के जरिए प्रॉपर्टी ट्रांसफर:
माता-पिता नॉमिनेशन के जरिए अपने बच्चों के बीच प्रॉपर्टी का बंटवारा कर सकते हैं. इस तरीके से आप अपनी प्रॉपर्टी को सभी बच्चों में बराबर बांट सकते हैं।

नॉमिनेशन के जरिए माता पिता अपनी प्रॉपर्टी ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही अगर वे अपना नॉमिनेशन बदलना चाहते है तो फिर वे किसी और नाम को भी रजिस्टर कर सकते हैं. इस तरीके से प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने पर विवाद उत्पन्न होने की गुंजाइश काफ़ी कम रहती है।

वसीयत के जरिए करें बंटवारा:
माता-पिता अपनी प्रॉपर्टी को बच्चों में बांटने के लिए वसीयत भी बना सकते हैं. वसीयत में उनको यह बताने की सुविधा भी मिलती है कि वे इस प्रॉपर्टी का कितना हिस्सा किसको देना चाहते हैं।

भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, 1925 के मुताबिक वसीयत एक कानूनी रूप से वैध डाक्यूमेंट है. जिन लोगों के पास ज्यादा प्रॉपर्टी होती है।

वे अपनी वसीयत पहले से बनाकर रखते हैं. इससे अगर प्रॉपर्टी के मालिक की मौत हो जाने पर भी उसकी इच्छा के मुताबिक योग्य व्यक्ति को ही उसकी संपत्ति का अधिकार मिलता है।

Add a Comment

Your email address will not be published.