अगर आपकी संपत्ति पर हो जाए अवैध कब्जा तो फटाफट करलें ये काम
Property Possession : अगर आपकी संपत्ति पर हो जाए अवैध कब्जा तो फटाफट करलें ये काम
Illegal Possession of Property : किसी की संपत्ति पर अवैध कब्जे के मामले अक्सर सुनने को मिल जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि अगर कोई आपकी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लें तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए…
किसी की संपत्ति पर अवैध कब्जे के मामले अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. ऐसे में संपत्ति के जायज मालिक के सामने यह सवाल होता है कि कैसे वह अपनी संपत्ति से इस अवैध कब्जे को हटाए. अपनी इस खबर में हम इसी मुद्दे पर आपको जानकारी देंगे-
क्या है अवैध कब्जा-
किसी संपत्ति का कानूनी हकदार ना होते हुए भी जब कोई व्यक्ति किसी की संपत्ति पर अवैध तरीके से हक जमा लेता है तो इसे अवैध कब्जा कहा जाएगा. इसके तहत मकान,दुकान,जमीन या अन्य कोई संपत्ति आती है।
क्या सावधानी बरतें-
अपनी संपत्ति का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आपने अपना मकान किराए पर उठाया है तो किराएदार को बहुत अधिक समय तक ना रखें. अपनी खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्री जरूर करा लें. अपनी संपत्ति जो कि खाली पड़ी है समय-समय पर उसकी देखभाल जरूरी है।
कैसे हटवाएं अवैध कब्जा-
अगर आपकी संपत्ति पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है तो इस स्थिति में आपको कानूनी सहायता लेनी चाहिए. आपको पुलिस या संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक के पास इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए. अगर वहां आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो संबंधित न्यायालय में मामले को लेकर जाएं. इस मामले में सीआरपीसी की धारा 5 और 6 के तहत संज्ञान लेकर आपकी मदद की जाएगी. इस तरह से आप अपनी संपत्ति जिसमें किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है उसे वापस ले सकते हैं।