इस स्थिति में दामाद को मिलेगा ससुर की प्रोपर्टी में अधिकार, हाईकोर्ट ने दिया फैसला
High Court Decision : इस स्थिति में दामाद को मिलेगा ससुर की प्रोपर्टी में अधिकार, हाईकोर्ट ने दिया फैसला
High Court Decision : हाईकोर्ट की ओर से आए एक फैसले के मुताबिक अब इस स्थिति में दामाद को मिलेगा ससुर की प्रोपर्टी में अधिकार… आइए नीचे खबर में जाने कोर्ट की ओर से आए इस फैसले को विस्तार से।
बेटी की मृत्यु हो जाने पर भी कोर्ट ने उसके पति और बेटों के हक को पिता की संपत्ति में अधिकार माना है। संपत्ति विवाद में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अगले आदेश तक दूसरे पक्ष को संपत्ति की बिक्री या किसी अन्य प्रकार के अधिकार पर रोक लगा दी है। साकेत स्थित नरेश कुमार लाका की अदालत ने संपत्ति विवाद पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।
मामले में मामा द्वारा संपत्ति में अधिकार न दिए जाने पर भांजे ने अपने दो मामा के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह माना कि बेटी के न रहने पर भी उसके बच्चों और उसके पति का पिता की संपत्ति में पूरा अधिकार है ऐसे में दूसरा पक्ष जब तक संपत्ति का निर्धारण नहीं हो जाता किसी भी संपत्ति को बेच, या उपहार में नहीं दे सकता है।
कोर्ट ने कहा कि याचिका कर्ता की मां अपने पिता की संपत्ति की उत्तराधिकारी है ऐसे में एक तिहाई हिस्से पर उसका भी अधिकार है। कोर्ट ने अगली तारीख तक सभी संपत्ति का संबधित कार्यालय द्वारा मूल्यांकन किए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही अगले निर्देश दिए जाने तक सभी संपत्तियों की बिक्री और अन्य बदलाव पर रोक लगा दी है।